बॉलीवुड से निराश श्रेया

IFM
दक्षिण भारत की नायिका श्रेया सरन का हिंदी फिल्मों में अनुभव अच्छा नहीं रहा।

‘शिवाजी’ जैसी फिल्म में रजनीकांत के साथ काम कर चुकीं श्रेया की ‘आवारापन’ फ्लॉप साबित हुई। हाल ही में प्रदर्शित ‘मिशन इस्तांबुल’ का अनुभव भी श्रेया के लिए अच्छा नहीं रहा। फिल्म में उनकी भूमिका संक्षिप्त थी और यह फिल्म भी बुरी तरह असफल हुई।

बॉबी देओल और नाना पाटेकर के साथ की गई ‘एक’ कब प्रदर्शित होगी, यह किसी को पता नहीं है। श्रेया इस उम्मीद के साथ बॉलीवुड आई थीं कि उनकी प्रसिद्धी का दायरा विस्तृत होगा, लेकिन परिणाम उम्मीदों के विपरीत रहा।

श्रेया ने फैसला लिया है कि वे अब दक्षिण भारतीय फिल्मों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगी। चर्चा है कि वे कमल हासन के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें