बॉलीवुड निर्माता निर्देशक अजय यादव ने अपनी फिल्म में, पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा मलिक को लेने के फैसले पर अफसोस जाहिर किया है। अजय के इस अफसोस की वजह मीरा द्वारा उनकी फिल्म के लिए प्रमोशन करने से मना कर देना है। अजय ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘भड़ास’ में मीरा मलिक को लिया था। परंतु अब मीरा ने फिल्म को अधूरी छोड़ कर इसके प्रमोशन से भी इंकार कर दिया है।
PR PR |