मुग्धा ने किया मुग्ध

PR
मुग्धा गोडसे इन दिनों परेशान हैं क्योंकि उनका नाम मधुर भंडारकर के साथ जोड़ा जा रहा है। मधुर की फिल्म ‘फैशन’ में मुग्धा का अहम रोल है और कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियाँ बढ़ीं।

वैसे आपको बता दें कि मुग्धा ‍की जिंदगी में मिथुन पुरंदे नामक शख्स है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। मिथुन एक मॉडल हैं। मुग्धा को भी समझ में आ गया है कि बॉलीवुड में यदि अपना करियर बनाना है तो इस तरह की बातों के लिए उन्हें तैयार रहना होगा।

‘फैशन’ में मुग्धा के अभिनय की भी चर्चा है। उनके अभिनय से मुग्ध होकर परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी ने ‍मुग्धा को एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों के लिए साइन कर‍ लिया है। मुग्धा अपने अभिनय से दर्शकों को कितना मुग्ध कर पाती हैं, इसका पता ‍’फैशन’ के प्रदर्शित होने के बाद चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें