श्रेयस ने बदलवाया नाम

IFM
श्याम बेनेगल जैसे महान निर्देशक के साथ काम करना हर कलाकार के लिए गौरव की बात होती है। श्रेयस तलपदे को यह मौका अपने छोटे से करियर में ही मिल गया है। श्याम की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में श्रेयस ने प्रमुख भूमिका निभाई है और यह फिल्म जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है।

इस फिल्म का नाम पहले ‘महादेव का सज्जनपुर’ था, जिसे बाद में बदल ‍दिया। इस नाम परिवर्तन के पीछे श्रेयस का हाथ है। श्रेयस ने इसमें महादेव नाम का किरदार निभाया है, जो पूरे गाँव में एकमात्र पढ़ा-लिखा व्यक्ति है।

श्रेयस को लगा कि ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ ज्यादा बेहतर नाम है। श्याम बेनेगल से यह बात उन्होंने घबराते हुए कही। श्याम को नाम पसंद आया और उन्होंने अपनी फिल्म का नाम बदल दिया।

श्याम को यह फिल्म बनाने की प्रेरणा अपने ऑफिस के चपरासी से मिली। वह अनपढ़ था। शादी के बाद उसकी पत्नी ने उसे पहला पत्र भेजा, जिसमें उसने प्रेम का इजहार किया था।

अनपढ़ होने के नाते उस चपरासी ने दूसरे व्यक्ति से पत्र पढ़वाया और पत्नी के दिल की बातें सबके सामने जाहिर होने से उसे शर्मिंदगी महसूस हुई। श्याम के सामने यह घटना घटी थी और उन्हें फिल्म बनाने का विचार आ गया।

आमतौर पर श्याम बेनेगल गंभीर किस्म की फिल्म बनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हास्य फिल्म बनाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें