संजय दत्त का जीवन किसी फिल्म पटकथा से कम रोचक नहीं है। संजय की जिंदगी के रास्ते में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, जिसका सामना उन्होंने बखूबी किया है। अच्छे और बुरे समय के वे साक्षी रहे हैं।
अपनी जिंदगी की इस यात्रा को संजय अब एक किताब की शक्ल में पेश करना चाहते हैं, ताकि उनके प्रशंसकों को उनकी जिंदगी के कुछ छिपे हुए पहलू जानने को मिलें। संजय ने फैसला लिया है कि वे आत्मकथा लिखेंगे।
संजय ने जब अपनी यह ख्वाहिश पत्नी मान्यता को बताई तो मान्यता ने संजय का उत्साह बढ़ाया। फिल्मों में अति व्यस्त संजय को जब-जब समय मिलेगा, अपनी आत्मकथा पर काम करेंगे।