सामाजिक कार्यों से जुड़ीं लारा

IFM
हाल ही में लारा दत्ता को राजीव गाँधी अवॉर्ड मिला। पुरस्कार मिलना किसे बुरा लगता है, इसलिए लारा भी इन दिनों बेहद खुश हैं। राजीव गाँधी के नाम पर मिले पुरस्कार से वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

लारा का कहना है कि उन्हें यह पुरस्कार केवल अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों के लिए भी दिया गया है। वे कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं, खासतौर से एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में वे लोगों को सचेत कर रही हैं।

‘पार्टनर’ के बाद लारा के करियर को सही दिशा मिली है और वे सोच समझकर फिल्में कर रही हैं। ‘ब्लू’ और ‘बंदा ये बिंदास है’ उनकी आगामी फिल्में हैं। लारा को उम्मीद है कि ‘पार्टनर’ के बाद दर्शकों की जो उम्मीदें उनसे बढ़ी हैं उस पर ये फिल्में और वे खरी उतरेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें