सैफ-करीना ने शादी कर ली!

IFM
बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने विवाह कर लिया है। ‘टशन’ फिल्म के दौरान शुरू हुए रोमांस को दोनों ने शादी में तब्दील कर लिया है। हालाँकि सैफ और करीना ने इस बारे में अब तक अपना मुँह नहीं खोला है।

हाल ही में 21 सितंबर को करीना का जन्मदिवस था। करीना ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग लद्दाख में कर रही थीं और सैफ श्रीनगर में शूटिंग में हिस्सा ले रहे थें। दोनों ने बेबो के जन्मदिन के दिन मुलाकात की और पूरा दिन गुपचुप तरीके से साथ बिताया।

‘3 इडियट्स’ की यूनिट के एक सदस्य के मुताबिक उस दिन करीना से मिलने सैफ आने वाले थे। मौसम खराब होने से शूटिंग नहीं की जा सकी और करीना खुद सैफ से मिलने चली गईं।

ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इन अफवाहों में कितना दम है, इसका पता आने वाले समय में चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें