स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ विद्या बालन...

PR


डर्टी पिक्चर की अभिनेत्री विद्या बालन के पैर इन दिनों जमीं पर नहीं पड़ रहे हैं। दरअसल विद्या बालन को प्रतिष्ठित 66 वें कान फिल्म महोत्सव के नौ सदस्यीय निर्णायक मंडल में चुना गया है।

इस निर्णायक मंडल के अध्यक्ष होंगे हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग। स्पीलबर्ग के अलावा जापानी फिल्म निर्देशक नाओमी कॉस, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन, लाइफ ऑफ पाई जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले ताइवानी निर्देशक आंग ली और ऑस्ट्रियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वॉल्ट्ज़ शामिल होंगे।

विद्या और अभिषेक ने पा जैसी नेशनल अवार्डेड मूवी में साथ काम किया था। विद्या की इस उपलब्द्धि से बॉलीवुड काफी खुश है। विद्या को ढेरों शुभकामनाएं दी गई हैं।

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन को लगातार फिल्म फेयर का बेस्ट हीरोईन अवॉर्ड मिला है। आजकल बॉलीवुड में विद्या को चौथा खान कहते हैं, जिनके अकेले दम पर फिल्में चलती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें