‘बचपन’ में हेलन

PR
बीते जमाने की मशहूर नर्तकी हेलन इन दिनों काफी कम फिल्में करती हैं। निर्देशक राजीव शर्मा की फिल्म ‘बचपन’ में वे दिखाई देंगी।

इस फिल्म को करने की वजह बताते हुए हेलन कहती हैं ‘फिल्म ‍की स्क्रिप्ट बेहद उम्दा है। इसे पढ़ते ही मैंने फिल्म करने का फैसला लिया। मुझे इस फिल्म के रशेज़ देखने का अवसर मिला, जिनसे फिल्म के उम्दा होने की झलक मिलती है।‘

निर्देशक राजीव शर्मा के मुताबिक इस फिल्म की कहानी को बच्चों की निगाह से दिखाया गया है। संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक के सहायक रह चुके राजीव की स्वतंत्र निर्देशक के रूप में यह पहली फिल्म है।

वेबदुनिया पर पढ़ें