‘शापित’ में अभिनय करेंगे आदित्य नारायण

PR
उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की अभिनय में भी रुचि है। उनके शानदार व्यक्तित्व को देखते हुए कई निर्माताओं ने उनके समक्ष फिल्मों का प्रस्ताव रखा था, लेकिन आदित्य को एक अच्छी फिल्म की तलाश थी।

आदित्य की यह तलाश विक्रम भट्ट की फिल्म ‘शापित’ से खत्म होने जा रही है। ‘1920’ को मिले प्रतिसाद से खुश विक्रम अब एक और हॉरर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘शापित’ नामक इस फिल्म में उन्होंने आदित्य को चुन लिया है, जबकि नायिका की तलाश की जा रही है।

उम्मीद है कि आदित्य गायन और अभिनय दोनों विधाओं में अपना कमाल दिखाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें