बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डान ऑफ जस्टिस- मूवी प्रिव्यू

निर्देशक : ज़ेक सिंडर
कलाकार : बेन एफलेक, हेनरी केविल, एमी एडम्स
रिलीज डेट : 25 मार्च 2016 
मैन ऑफ स्टील के इंवेट के बाद, गॉथम सिटी का रक्षक बैटमैन,  मेट्रोपोलिस सुपरमैन से लड़ने पहुंचता है। वह इस ख्याल में है कि अगर सुपरमैन का ध्यान न रखा गया तो क्या होगा। 
 
इसी बीच एक और खतरा शक्तिशाली तबाही मचाने वाले मोंस्टर 'डूम्सडे' के रूप में मानवजाति के विनाश के लिए तैयार है। जिसे जनरल जॉड की लाश के इस्तेमाल से यंग लेक्सकोर्प सीइओ, लेक्स लुथर ने बनाया है। 
 
लुथर को रोकने के लिए, बैटमैन और सुपरमैन को अपने सारे झगड़े भूलाकर एक साथ आना होगा। इसके साथ उन्हें वंडर वुमन की मदद की भी आवश्यकता होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें