हीरोइन की कहानी

बैनर : यूटीवी मोशन पिक्चर्स, भंडारकर एंटरटेनमेंट
निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला, मधुर भंडारकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर
निर्देशक : मधुर भंडारकर
संगीत : सलीम मर्चेण्ट-सुलेमान मर्चेण्ट
कलाकार : करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा, शहाना गोस्वामी, मुग्धा गोडसे
रिलीज डेट : 21 सितंबर 2012


मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ आखिरकार रिलीज होने जा रही है। करीना से ऐश्वर्या तक होती हुई यह‍ फिल्म फिर करीना के पास पहुंची और करीना की बहन करिश्मा इस फिल्म को करीना की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रही हैं।

मधुर भंडारकर हार्ड हिटिंग फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। चकाचौंध रोशनी के पीछे छुपे सच को अपनी फिल्म के जरिये वे उजागर करते हैं। इस बार उन्होंने एक हीरोइन के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को अपनी पैनी नजर के जरिये पेश किया है।




कहानी है माही अरोरा (करीना कपूर) नामक एक फिल्म अभिनेत्री की। माही कभी सुपरस्टार हुआ करती थी। ‍फिल्म उसके नाम से बिकती थी। पैसा, प्रसिद्धी और सफलता उसके कदमों में थी। बाहर से खूबसूरत लगने वाली माही अंदर से बेहद अकेली और असुरक्षित थी। माही को चाहने वाले कई लोग थे, लेकिन उसे सच्चे प्यार की तलाश थी। एक सुपरस्टार पर वह मरती थी, लेकिन वह भी उसे सच्चा प्यार नहीं करता था।

PR


प्यार के चक्कर में पड़कर माही ने अपने करियर पर ध्यान देना छोड़ दिया। उसके कई रिश्ते बने और बिगड़े। इसी बीच दूसरी हीरोइनें उससे आगे निकल गईं। इससे माही के अंदर कड़वाहट भर गई। उसका मूड अक्सर खराब रहने लगा जिसका असर उसके करियर पर पड़ा। उसके साथ ‍फिल्म बनाने वाले ‍निर्माता अब उससे दूर होने लगे।

 
PR


करियर का ग्राफ नीचे आते देख माही अपनी प्रतिष्ठा, जिंदगी और करियर सब कुछ एक साथ दांव पर लगाती है। क्या वह सच्चा प्यार पा सकेगी? क्या वह फिर शिखर पर पहुंचेगी? जानने के‍ लिए देखना होगी ‘हीरोइन’।

वेबदुनिया पर पढ़ें