रूही हिंदी भाषा में बनी कॉमेडी-हॉरर मूवी है जिसे हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है। हार्दिक लेखक भी हैं। कई शॉर्ट फिल्म वे निर्देशित कर चुके हैं। संजय मिश्रा को लेकर हार्दिक ने 'कामयाब' निर्देशित की थी, जिसे काफी सराहना मिली थी। फिल्म का पहले नाम रूहीआफज़ाना था जिसे बदल कर हाल ही में रूही कर दिया गया।
कई बार बदली है रिलीज डेट
फिल्म को 20 मार्च 2020 को रिलीज करने की घोषणा की गई थी, फिर बाद में 17 अप्रैल 2020 रिलीज डेट अनाउंस हुई जिसे बढ़ाकर 5 जून कर दिया गया। लेकिन कोविड के कारण 2020 में फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। 15 फरवरी 2021 को बताया गया कि रूही को 11 मार्च 2021 को रिलीज किया जाएगा और यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है कहानी?
रूही कहानी है छोटे शहर में रहने वाले दो लड़कों की। नाम है भूरा और कट्टानी। जैसा नाम वैसा काम। वे रूही के साथ एक जंगल में फंस गए हैं। इन तीनों के अलावा एक और है जो इनके साथ है। एक कपटी आत्मा उनके पीछे लग गई है। यह भूत हनीमून मना रही दुल्हन का अपहरण करता है। भूरा और कट्टानी के साथ रूही कैसे फंस गई? यह भूत अब क्या गुल खिलाएगा? इनके जवाब फिल्म में मिलेंगे।