फैंटम की कहानी

बैनर : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर 
निर्देशक : कबीर खान
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : सैफ अली खान, कैटरीना कैफ, मोहम्मद जीशान अय्यूब   
रिलीज डेट : 28 अगस्त 2015 

आतंकवाद निर्देशक कबीर खान का प्रिय विषय रहा है और उनकी अधिकांश फिल्में इसी के इर्दगिर्द घूमती है। बजरंगी भाईजान के बाद सफलता के रथ पर सवार कबीर खान 'फैंटम' लेकर आ रहे हैं। 

यह फिल्म ग्लोबल टेररिज्म के इर्दगिर्द घूमती है। 'फैंटम' एस. हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है। 

26/11 को मुंबई पर हुए हमले ने पूरे भारत को थर्रा दिया था। कई बेगुनाह लोग मारे गए थे। इस हमले के पांच वर्ष बाद एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अपने कुछ बहादुर एजेंट्स के साथ एक कवर्ट मिशन पर निकलता है। 

मुंबई हमले के पीछे मास्टरमाइंड्स को ढूंढ कर यह टीम कुछ इस तरह मारती है कि उनकी मौत स्वाभाविक लगे। फिल्म को सीरिया, यूके, लेबनान, कनाडा और भारत में शूट किया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें