रॉ के तीन अंडरकवर एजेंट्स एक के बाद एक रहस्यमय परिस्थितियों में चीन, हांग कांग और दक्षिण कोरिया में मारे जाते हैं। कोई ऐसा गद्दार है जो चीनी इंटेलिजेंस को जानकारी दे रहा है। एसीपी यशवर्धन (जॉन अब्राहम) पता लगाता है कि यह जानकारी हंगरी स्थित भारतीय दूतावास से कोई लीक कर रहा है।