निर्माता: विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा
निर्देशक : अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा
संगीत : तनिष्क बागची, रोचक कोहली, कौशिक-आकाश-गुड्डू, सनी बावरा- इंदर बावरा
कलाकार : आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा, सुरेखा सीकरी
कहने को तो यह खुशखबरी है, लेकिन घर में भूचाल आ जाता है। नकुल बेहद शर्म महसूस करता है। उसके दोस्त-यार मजाक बनाते हैं। उसके पिता का मोहल्ले वाले मजाक उड़ाते हैं। मां तो शर्म के मारे किसी को मुंह ही नहीं दिखा पाती। नकुल की दादी (सुरेखा सीकरी) खरीखोटी सुनाती है।