संगीत : जीत गांगुली, राघव सचर, अमजद-नदीम, संजीव-दर्शन
कलाकार : सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, ईवलिन शर्मा
भैयाजी सुपरहिट को बनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी। सनी देओल, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, तुषार कपूर और प्रकाश राज इसमें लीड रोल में थे। फिल्म का फर्स्ट लुक भी 2012 में रिलीज कर दिया गया, लेकिन बाद में विभिन्न कारणों से फिल्म के प्रदर्शन में देरी होती चली गई।