एक्टर-सिंगर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर का पिछले वर्ष ही अपनी वाइफ अधुना अख्तर से तलाक हुआ है। दोनों ने 17 वर्ष साथ गुज़ारने के बाद तलाक लिया। इसके बाद खबर थी कि अधुना किसी के साथ रिलेशनशिप में आ गई हैं। वही फरहान अख्तर की लव लाइफ ने भी जोर पकड़ लिया था। फरहान अख्तर और एक्ट्रेस-सिंगर-मॉडल शिबानी दांडेकर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि अब तक दोनों ने इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी मिल ही जाती है। अपनी एक्साइटिंग लाइफ के अलावा दोनों एक-दूसरे से जुड़े पोस्ट भी डालते रहते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब फरहान ने शिबानी के साथ उनकी एक क्युट पिक्चर पोस्ट की थी और कैप्शन में एक दिल का ईमोजी बना हुआ था।
दोनों हाथ में हाथ डाले बहुत ही क्युट लग रहे थे और इस कैप्शन के बाद से उनकी डेटिंग की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ा। इसके बाद भी फरहान ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें लिखा था कि दोनों गलती से उस जगह मिल गए। हालांकि दोनों बहुत क्युट लग रहे थे। इसके बाद हाल ही में एक और पोस्ट उन्होंने शेयर की है जिसमें फरहान के दोस्तों के साथ शिबानी भी हैं। सभी दिल्ली में हैं। बता दें कि फरहान दिल्ली में फिलहाल उनकी अगली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' की तैयारी कर रहे हैं।
इनके रिलेशनशिप को ज़्यादा वक्त नहीं हुआ है। 6 महीने से इनके प्रेम की शुरुआत हुई है जबकि दोनों 2015 में एक टीवी शो के सेट पर मिले थे। इसे लेकर शिबानी का कहना भी है कि मैं अपनी चीज़ें छुपाना पसंद नहीं करती लेकिन मुझे हर बात बता कर कहने की भी ज़रुरत नहीं। यह मैं तय करुंगी कि मुझे किसे, कब क्या और्त कितना बताना है। हम पब्लिक फिगर हैं इसलिए लोग इसके बारे में बात करें, हमें उनकी राय की परवाह नहीं है।