दो हजार नए कांस्टेबल भर्ती होंगे

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (16:14 IST)
सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत इस साल लगभग 2,000 नए कांस्टेबल भर्ती करेगी।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आम बजट में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सरकार वर्ष 2010 में पाँच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में लगभग दो हजार कांस्टेबलों की नियुक्ति का प्रस्ताव करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए अनेक कदम उठा रही है।

उल्लेखनीय है कि सरकार पुलिस प्रशासन और अन्य सुरक्षा बलों में रिक्त पदों को लेकर चिंता जता चुकी है और इस दिशा में कई कदम हाल ही में उठाए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें