सरकार ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के बजट में डेढ़ करोड़ रुपए कटौती करते हुए इसे लगभग 19 करोड रुपए कर दिया है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा लोकसभा में आज पेश आम बजट में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को सतर्कता आयोग के लिए 18.61 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव है। पिछले बजट में यह रकम 20.10 करोड़ रुपए थी।
वर्ष 2011-12 में आवंटित राशि सीवीसी के संस्थागत खर्च को पूरा करने के लिए थी। सरकार ने सतर्कता संबंधी गतिविधियों में लोकपाल के लिए भी बजटीय आवंटन का प्रस्ताव किया है। (भाषा)