सभी वर्गों के लिए है रेल बजट : प्रधानमंत्री मोदी

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (14:11 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यात्री भाड़े में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं करने वाला रेल बजट सभी वर्गों के लिए है जिसमें राष्ट्रीय परिवहन विभाग को पुनर्संगठित करने और उसमें नई जान डालने के लिए एक दृष्टि पेश की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हाईस्पीड और सुरक्षा के साथ ट्रेनें उपलब्ध कराने का भी लक्ष्य रखा गया है।

वर्ष 2016-17 के रेल बजट को ‘यात्री केंद्रित’ बताते हुए मोदी ने कहा कि इसमें यात्री भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गई है और यह देश में नई जान डालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
 
उन्होंने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है और यह ‘शानदार है क्योंकि यह ढांचागत विकास के साथ रोजगार सृजित करने वाला बजट है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस ‘विकासोन्मुखी बजट’ से रेलवे का पूरा कायापलट करने के सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी।
 
मोदी ने कहा, ‘रेल बजट पुनर्गठन, ढांचागत विकास और रेलवे में नई जान डालने की दृष्टि पेश करता है, जिसमें नई प्रक्रियाओं, ढांचे, नियमों और राजस्व के स्रोतों को पेश किया गया है।’ उन्होंने कहा कि बजट में ‘विजन 2020’ रेलवे की क्षमताओं का विस्तार करेगा, जिसमें हाई स्पीड ट्रेन, समयबद्धता और सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा।
 
आईटी के साथ बजट में निवेश को महत्व दिए जाने को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘ पिछले साल में, हमने काफी सफलता देखी और यह बजट इसमें और सुधार का प्रयास है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें