ग्लोबलाइजेशन के दौर में देशों की दूरियाँ शहरों से भी कम हो गई हैं। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रबंधन से जुड़े इस तरह के कई कोर्स की मांग बढ़ी है। इंटरनेशनल ट्रेड इन्हीं में से एक है। यूँ तो देश में भी प्रबंधन के कई अच्छे इंस्टिट्यूट हैं पर इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए का युवाओं में कुछ ज्यादा ही प्रभाव है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड ने वर्ष 2011-12 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम की घोषणा की है। इसके नई दिल्ली कैंपस में 55 और कोलकाता कैंपस में 156 सीटें हैं। नामांकन के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक परीक्षा है। खास बात यह कि इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।
एंट्रेंस एग्जाम लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इसकी अवधि दो घंटे की होती है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी २०० प्रश्न जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित होते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस अभ्यर्थियों का नामांकन के लिए चयन लिखत परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ज्यादा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जबकि समूह चर्चा और साक्षात्कार के लिए दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरू केन्द्र होंगे।
ND
एप्लाय कैसे करें आवेदन फॉर्म डाक से 20 अगस्त, 2010 तक और स्वयं तीन सितंबर तक संस्थान के काउंटर से प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख तीन सितंबर, 2010 है।
लिखित परीक्षा का आयोजन विभिन्न केन्द्रों पर 28 नवंबर, 2010 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के बीच होगा।
संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
वेबसाइटः www.iift.edu/iift/Admissions_2011
एमबीए से जुड़े अन्य संस्थान
नेम इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज वेबसाइट- www.namedu.net
एनआरएआई स्कूल ऑफ मासकम्युनिकेशन वेबसाइट - www.nraismc.com