Hyundai Verna को टक्कर देने वाली कार का मारुति ने किया प्रोडक्शन बंद, जानिए क्या है कारण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (18:26 IST)
Maruti Suzuki ने बड़ा फैसला लेते हुए एक समय लोकप्रिय रही अपनी सेडान कार Maruti Ciaz का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस कार को 2014 में लॉन्च किया गया था, लेकिन बीते कुछ महीनों से कार की बिक्री लगातार गिरती जा रही है। अप्रैल से इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। 
 
कंपनी ने इस कार की बिक्री पर लगाने का फैसला ले लिया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि आने वाले समय में कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से इस कार को हटा दिया जाएगा और अब इस कार की बिक्री भी नहीं होगी। बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Honda City और Hyundai Verna से है। 
ALSO READ: Airtelऔर Nokia के बीच हुआ करार, यूजर्स का क्या होगा फायदा
इन दोनों कार में टेक फीचर्स को अपडेट किया गया है और समय-समय पर इन कार में भी सुधार किया गया है। इस कारण से Maruti Ciaz की बिक्री गिरी।  2022 में कंपनी ने इस कार की 15869 यूनिट्स को बेचा था, जो वित्त वर्ष 2023 में गिरकर 13610 यूनिट्स हो गई थी। इसके अतिरिक्त 2024 में बिक्री और गिरकर 10337 यूनिट्स हो गई और 2025 में यह आंकड़ा 8402 यूनिट्स रह गया। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी