निसान मोटर इंडिया अपनी मौजूदा लाइनअप में 2 नए प्रोडक्ट 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामा, जापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने 2 नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए थे।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह भारतीय कारोबार को लेकर कंपनी की योजनाओं के अनुरूप है, जिसके तहत नए प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप आकार दिया जाएगा और ज्यादा ग्रोथ वाले सेगमेंट्स जैसे बी-एमपीवी और सी-एसयूवी में प्रोडक्ट्स को डिलीवर किया जाएगा।
वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में पहले से घोषित 5-सीटर सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की लॉन्चिंग के साथ इस कदम को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने आज भारतीयों के लिए दो नए ब्रांड की झलक दिखाई। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के रास्ते पर बढ़ रही है। Edited by: Sudhir Sharma