Mercedes-AMG SL 55 Roadster launched : Mercedes Benz SL की 11 साल बाद भारतीय बाजार में वापसी हो रही है। कंपनी ने AMG SL-55 roadster को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.35 करोड़ रुपए है। AMG SL-55 रोडस्टर को आठ अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। जानिए कार के खास फीचर्स-
कैसा है इंजन : Mercedes-AMG SL 55 Roadster में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है। कार में 478 हॉर्स पावर का पावर आउटपुट और 700 Nm का पीक टॉर्क है। कार 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
मर्सिडीज ने SL 55 को अपने 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया है। कार की टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 315 किमी प्रति घंटे तक सीमित होगी।
SL55 रोडस्टर सेकेंड जनरेशन के AMG GT के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और मर्सिडीज ने इस मॉडल को पहली बार अफाल्टरबैक में डेवलप किया है। इस साल भारतीय में कंपनी की तीसरी कार लॉन्च की गई है। इससे पहले AMG E54 कैब्रियोलेट और GT63 SE परफॉर्मेंस को लॉन्च किया गया था।
कार के खास फीचर्स : कार में AMG राइड कंट्रोल सस्पेंशन, AMG परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट और एक एक्टिव रियर एक्सल भी है जो 2.5 डिग्री तक घूम सकता है। इसके अलावा, SL55 रोडस्टर को RACE मोड, फ्रंट-एक्सल लिफ्ट सिस्टम और यलो ब्रेक कैलिपर्स ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Edited By : Sudhir Sharma