MG Comet EV : 570 रुपए की बिजली से 1000 किलोमीटर तक चलेगी यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च होते ही मचा देगी धमाल

सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (17:28 IST)
comet ev electric car in india : एमजी मोटर शीघ्र ही भारतीय बाजार में अपनी दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही जो शहरी आवागमन के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। एक रिचर्स के अनुसार शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है। 
 
सिर्फ इतना आएगा खर्च : इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलाएगा तो उसको करीब 570 रुपए का ही बिजली का बिल भरना होगा। कंपनी ने कार का गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र में उत्पादन भी शुरू कर दिया है और शीघ्र ही यह कार भारतीय शहरों में दौड़ती नजर आएगी।
 
साइज छोटा रेंज बड़ी : एमजी मोटर ने इस इलेक्ट्रिक कार का साइज बेशक इसमें छोटा रखा है लेकिन रेंज के मामले में कोई कंजूसी नहीं की गई है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एमजी कॉमेट ईवी 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 एमएम है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 एमएम और ऊंचाई 1,640 एमएम रखी गई है।
What is the expected price of MG comet in India
ALSO READ: MG Comet EV : एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से उठाया पर्दा, ये हो सकती है कीमत
कैसा है इंजन : एमजी कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3केडब्ल्यूएच क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कॉमेट ईवी का अनावरण करते हुए कहा कि एमजी जेडईवी के बाद कंपनी की भारत में यह दूसरी ईवी है। जेड ईवी जहां अधिक दूरी तय करने वाली कार है वहीं कॉमेट ईवी शहरी आवागमन के लिए है। शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी को डिजाइन किया गया है।
 
प्रीमियम लुक : कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिए हैं। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है।  इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी