सेफ्टी के लिए कार में ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है। इस बार कार की कीमत में भी इजाफा हो सकता है। नई डिजायर को पेट्रोल और CNG दोनों में पेश किया जा सकता है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25km तक की माइलेज देगी जबकि CNG मोड पर यह 30km से ज्यादा की माइलेज का दावा किया जा रहा है।
कीमत की बात करें तो मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपए से शुरू होती है, लेकिन नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नई डिजायर का मुकाबला, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा।