Renault Kiger RXT (O) MT वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, 49,000 के लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ कैशबैक का फायदा
Renault Kiger RXT (O) MT variant launched : कंपनी रेनो (Renault) इंडिया ने आज भारतीय बाजार में काइगर आरएक्सटी (ओ) एमटी (Kiger RXT (O) MT) वैरिएंट लॉन्च करने का ऐलान किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। रेनो ने काइगर वैरिएंट के पोर्टफोलियो को आकर्षक मूल्य पर नए-नए फीचरों और ज्यादा सुविधाओं के साथ लैस किया है।
इसमें ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन फीचर मिलने का दावा किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेड लैंप्स, अलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल शामिल हैं।
कंपनी ने गाड़ी के आरएक्स जेड वर्जन के लिए ऑफर ग्राहकों को दिए हैं, जिसमें 10000 रुपये कैश, एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपए, 12 हजार रुपए तक के कॉरपोरेट लाभ दिए गए हैं। इसके अलावा 49,000 रुपए के लॉयल्टी बेनिफिट्स भी उपभोक्ताओं को दिए गए हैं।
कैसा है इंजन : रेनॉ काइगर आरएक्सटी के साथ कंपनी ने 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए हैं। ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। काइगर का स्टैंडर्ड इंजन जहां 72 एचपी ताकत बनाता है, वहीं इसके टर्बो पेट्रोल इंजन की क्षमता 100 एचपी है।
4 वैरिएंट में उपलब्ध : रेनॉ काइगर को कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिनमें आरएक्सई, आरएक्सटी, RXT (O) और आरएक्सजेड। बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी कारों को नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट किया है जो 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दिए गए हैं।