2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 8 रही मारुति की कारें, बनी भारत की पहली पसंद

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (16:10 IST)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) पिछले वर्ष ग्राहकों के बीच सर्वाधिक पसंदीदा कार ब्रांड रही है।
 
कंपनी ने  बताया कि एमएसआईएल देश में सबसे पसंदीदा कार ब्रांड बना हुआ है। वर्ष 2021 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 8 मारुति सुजुकी थे। इन 8 वाहनों में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, ईको और अर्टिगा शामिल हैं। 
 
एर्टिगा वर्ष 2021 में पहली बार सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 यात्री वाहनों में शामिल हुई है। 1.83 लाख से अधिक इकाइयों के बिक्री आंकड़े के साथ वैगनआर पिछले वर्ष की सबसे अधिक बिकने वाली कार मॉडल बन गई। इसके बाद स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो800 का स्थान रहा।
ALSO READ: Skoda Kodiaq 3 इंजन ऑप्शन में हुई लांच, ये आए नए फीचर्स
एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी को अपने सबसे पसंदीदा यात्री वाहन के रूप में चुनने के लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं। ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम अग्रणी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने का प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख