जिंदगी में खुश रहने का एक ही फंडा है जो पसंद है या तो उसे हासिल कर लो या जो हासिल है उसे पसंद कर लो। अपनी पसंद का जॉब नहीं मिलने के बाद भी अगर कंडीशंस ऐसी हैं कि आप जॉब चेंज नहीं कर सकते तब उसी जॉब को कैसे खुश रहकर किया जाए?
वैसे यह बात भी उतनी ही सही है अगर आप किसी भी जॉब को कुछ सालों तक करते हैं भले ही आपकी पसंद का न हो पर सेलरी अच्छी हो तब अनुभव जो आपको मिलता है वह आगे जाकर निश्चित रूप से आपको फायदा जरूर देगा। खैर, हम बताते हैं कि किस तरह से आप वर्कप्लेस पर अपने जॉब से संतोष पा सकते हैं।
खुशी ढूँढें भले ही आप जो भी जॉब कर रहे हैं वह गंभीर किस्म का हो पर इसका मतलब यह तो नहीं की आप हरदम गंभीर होकर बैठे रहें। अपने वर्कप्लेस पर दूसरे साथियों के साथ थोड़ा बहुत हँसी-मजाक जरूर करें। इसके अलावा साथियों के साथ लंच लेने से भी दोस्ती बढ़ेगी और काम के अलावा भी बातें होंगी।
सोशल बने रहें अगर आप एक जैसी दिनचर्या के आदि हैं और रोजाना दफ्तर से आने के बाद टीवी के सामने बैठकर डिनर लेना और सो जाते हैं तब इसका असर आपके वर्कप्लेस पर भी पड़ेगा। ऑफिस से घर आने के बाद थोड़ा अपना सामाजीकरण भी कर लें। पड़ोसियों से बातचीत करें और अगर थोड़ा समय मिले तब नाते-रिश्तेदारों से बिना काम के भी मिल लिया करें। परिवार के बड़े-बुर्जुगों से भी अनुभव के दो बोल सुन लें।सकारात्मक सोच
रोजाना मन में यह विचार जरूर लाएँ कि मैं जो जॉब कर रहा हूँ उसके सकारात्मक पहलू क्या हैं। अगर वहाँ के साथी या माहौल आपको पसंद हैं तो उनसे इस संबंध में बातें जरूर करें। इससे आपमें स्वयं ही सकारात्मकता आएगी।
खुद को टेस्ट करें कई बार युवा साथियों को जॉब इस कारण पसंद नहीं आता क्योंकि ज्यादा काम हीं नहीं है और उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उनकी योग्यता अनुसार उनसे काम नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में स्वयं को टेस्ट करें। आप अपना काम जल्द समाप्त कर दूसरे विभाग के लोगों को अपनी ओर से मदद कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि कंपनी की कुछ नीतियों में बदलाव करने से कंपनी को ज्यादा फायदा हो सकता है तो उसके बारे में सोचें और अपने सुझाव वरिष्ठों को दे सकते हैं।काम के तरीके को बदलें
कई बार एक जैसा काम करने के कारण हो सकता है बोरियत लगने लगे। अपने वरिष्ठ अधिकारी से इस संबंध में विचार कर उनसे कुछ अलग तरह का काम भी माँग सकते हैं। इसके अलावा अगर वे सप्ताह में एकाध दिन घर से काम करने की अनुमति देते हैं तब भी आप काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं।
रिफ्रेशर कोर्स कर लें कई बार ऐसा लगता है कि आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं उसमें और ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। ऐसे में रिफ्रेशर कोर्स के अलावा नई ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। इस ट्रेनिंग को आप निश्चित रूप से अपने सीवी में डालेंगे। और यह आपको न केवल खुशी देगा बल्कि जब आप जॉब चेंज करेंगे तब यह आपको यह फायदा भी देगा।