जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन फील्ड में क्या है करियर ऑप्शन
मास कम्युनिकेशन फील्ड में करियर ऑप्शन
- मोनिका पाण्डेय
12वीं के बाद सभी स्टूडेंट्स अपनी पसंद के फील्ड का चयन करते हैं, जिस फील्ड में उनका इंटरेस्ट होता है जिस फील्ड में वो अपना करियर बनाना चाहते हैं। उस फील्ड में एडमिशन लेते है और अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखते हैं। उसमें से ही एक फील्ड है जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन यानी पत्रकारिता, बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जिनका सपना पत्रकार बनने का होता है वो इस फील्ड में एडमिशन लेते हैं।
जर्नलिज्म फील्ड में करियर के बहुत ऑप्शन है इसमें 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, 2 वर्ष का पीजी कोर्स साथ ही अगर आप डिप्लोमा करना करना चाहते हैं तो आप इस फील्ड में 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
जर्नलिस्ट/ न्यूज़ रीडर/ न्यूज़ एंकर :
अगर आपकी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स अच्छी और साथ ही आपका प्रोनन्सिएशन भी अच्छा है, तो आपके लिए यह बेस्ट फील्ड हो सकती है। आपको इस फील्ड में जाना चाहिए। इस फील्ड में सैलरी भी काफी अच्छी है।
रेडिओ जॉकी :
आज के समय में हर कोई रेडियो जॉकी बनना चाहता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अच्छी आवाज के साथ ही भाषा पर मजबूत पकड़ जरूरी होती है। रेडियो जॉकी करियर के लिए सहज और सुखद मैत्रीपूर्ण व्यक्तित्व होने के साथ आपको कुछ कौशल और बुनियादी शिक्षा की आवश्यकता होती है। इसलिए पहले मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट डिग्री या रेडियो जॉकी में प्रोफेशनल डिग्री लेनी पड़ती है।
वीडियो एडिटर :
जर्नलिज्म में एडिटिंग एक सब्जेक्ट होता है, इसमें आपको वीडियो एडिटिंग सिखाई और पढ़ाई जाती है। अगर आपको एडिटिंग में इंटरेस्ट है तो आप इस फील्ड में एडमिशन ले सकते हैं। यह फील्ड आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
पब्लिक रिलेशन :
किसी व्यक्ति या संगठन विशेष की सोशल इमेज को सुधारने का काम ही पब्लिक रिलेशन है। एक पीआरओ की भूमिका तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब संकट की स्थिति में संगठन या व्यक्ति की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हो।
पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन या अपने हायर एजुकेशन के दौरान पब्लिक रिलेशन कोर्स कर सकते हैं। अच्छे कम्युनिकेशन स्किल वाले व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है।
एडवरटाइजिंग :
एडवरटाइजिंग में करियर का अर्थ है एक विज्ञापन एजेंसी में काम करना, जहां काम दो भागों में होता है। 'एग्जीक्यूटिव और क्रिएटिव' एग्जीक्यूटिव विभाग में क्लाइंट सर्विसिंग और मीडिया और मार्केट रिसर्च जबकि क्रिएटिव विभाग में कॉपी राइटर, स्क्रिप्ट राइटर, फोटोग्राफी और विज़ुअलाइज़र शामिल होते हैं।
आपको यह पता होना चाहिए ताकि आप उस फील्ड को चुन सकें, जिसमें आप काम करना चाहते हैं। एडवरटाइजिंग क्रिएटिव लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। जिसके लिए आपके पास क्रिएटिव स्किल साथ-साथ एडवरटाइजिंग और पीआर में ग्रेजुएट, पीजी या डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
फोटोग्राफी :
अगर आपको फोटोग्राफी की अच्छी नॉलेज है और आपको यह फील्ड इंटरेस्टिंग लगती है, तो आप जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर सकते हैं या फोटोग्राफी में डिप्लोमा डिग्री भी ले सकते हैं और इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।