पर्वतारोहण में ऊँचाई छूता करियर

-डॉ. जयंतीलाल भंडारी
ND
ND
मैं पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।
-देवराज चौधरी, अंजड़ (बड़वानी)।

पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं है, जबकि साहसी होना अतिआवश्यक है। इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु स्वस्थ शरीर पहली आवश्यकता है। इसके साथ ही इसमें सजगता, सूझबूझ, विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होता है।

पर्वतारोहण में उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप सार्वजनिक या निजी विभाग में अपनी योग्यता के अनुसार कार्य संभाल सकते हैं। पर्वतारोहण का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं- हिमाचल पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग/ पर्वतारोहण निदेशालय, मनाली/ एडवेंचर एकेडमी ऑफ राजस्थान, जयपुर/ जवाहर पर्वतारोहण एवं शीत क्रीड़ा संस्थान, पहलगाम/ इंडियन स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, गुलमर्ग/ जम्मू-कश्मीर/ पर्वतारोहण के क्षेत्र में आप चाहें तो प्रशिक्षण संस्थान भी खोलकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

एनडीए में प्रवेश हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी दें।
-गोपाल यादव, औंरी (दुर्ग)।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश लेने के लिए एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। एनडीए में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्न-पत्र होते हैं। पहला गणित का तथा दूसरा सामान्य ज्ञान योग्यता परीक्षण का। लिखित परीक्षा के निर्धारित अंक 900 होते हैं, जिसमें गणित प्रश्न-पत्र हेतु 300 अंक और सामान्य ज्ञान योग्यता परीक्षा प्रश्न हेतु 600 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न-पत्र ढाई घंटे में हल करना होता है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है तथा उसमें सफल उम्मीदवारों का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी हेतु रक्षा कैडेटों के रूप में चयन किया जाता है।

क्या सिविल सेवा परीक्षा में अँगरेजी का अनिवार्य प्रश्न-पत्र होता है?
-करण चौहान, मैनपुर (रायपुर)।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अँगरेजी का कोई प्रश्न-पत्र नहीं होता है। यदि आप प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो मुख्य परीक्षा में 300 अंकों का एक प्रश्न-पत्र अँगरेजी का होता है। प्रश्न-पत्र मैट्रिकुलेशन या समकक्ष स्तर का होता है और इसे मात्र उत्तीर्ण करना होता है। इस प्रश्न-पत्र में प्राप्त अंकों को रैंकिंग हेतु गणना में शामिल नहीं किया जाता है।

मैंने बारहवीं पास की है और मैं रेफ्रिजरेशन व एयरकंडीशनिंग का कोर्स कर चुका हूँ। आगे अच्छे भविष्य के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
-अनिल नामदेव, बैरागढ़ (भोपाल)

आपके द्वारा बारहवीं के बाद उपयोगी व्यावसायिक व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। अब आप शुरुआत में रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग का कार्य अनुभव किसी अच्छे प्रतिष्ठान में लेने के बाद स्व-रोजगार के तहत व्यक्तिगत रूप से कार्य के लिए आगे बढ़ें।

मैं गाँव में रहते हुए आयुर्वेद के क्षेत्र में लोगों की सेवा करना चाहता हूँ। मुझे वैद्य के कार्य का अनुभव भी है। कृपया मुझे बताएँ कि अनुभव के आधार पर आयुर्वेद चिकित्सा प्रमाण-पत्र कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?
-भूपेंद्र ठाकुर, कडिया (राजगढ़-ब्यावरा)।

आयुर्वेद चिकित्सा करने के लिए प्रमाण-पत्र अनुभव के आधार पर कहीं से नहीं मिलता है। आप आयुर्वेद के क्षेत्र में गाँव के लोगों की सेवा करने के लिए आयुर्वेद कंपाउंडर का एक वर्षीय पाठ्यक्रम कर लें। यह पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख नगरों में आयुर्वेद कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्रों में यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट में बीबीए कहाँ से किया जा सकता है?
-प्रमोद कुमार वर्मा, डबरा (ग्वालियर)।

नई दिल्ली और देहरादून में शाखाओं वाला आईएलएएम संस्थान लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट से बीबीए कराता है। बारहवीं के उपरांत इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइड www.ilamindia.com पर लॉग ऑन करें।

हियरिंग लैंग्वेज एवं स्पीच कोर्स मध्यप्रदेश के किस संस्थान में उपलब्ध है?
-मनीष चौरसिया, छतरपुर।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र, भोपाल में हियरिंग लैंग्वेज एवं स्पीच पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम ऐसे श्रवण एवं वाक सहायक तैयार करता है, जो श्रवण भाषा एवं वाक मूल्यांकन हस्तक्षेप व पुनर्वास का कार्य करते हैं। यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह पाठ्यक्रम बारहवीं जीव विज्ञान समूह से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र, पुनर्वास भवन, खजूरीकलाँ, पिपलानी, भोपाल से प्राप्त की जा सकती है।

मैं आयात-निर्यात व्यवसाय प्रारंभ करना चाहता हूँ। मेरे लिए कौन-सा कोर्स करना उपयुक्त होगा?
-सुधांशु अग्रवाल, इंदौर।

आयात-निर्यात व्यवसाय के लिए विदेश व्यापार के पाठ्यक्रम लाभप्रद हैं। इस हेतु आप इंदौर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंड रिसर्च तथा प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते हैं।

रेशम उद्योग के क्षेत्र में कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौनसे हैं?
-विजय बैरागी, बड़ागाँव (शाजापुर)।

रेशम उद्योग (सेरीकल्चर) के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स कराने वाले संस्थान हैं- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली। बेंगलुरू विश्वविद्यालय, बेंगलुरू।

ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री कौन-कौन से संस्थान प्रदान करते हैं?
-नेहा पाटीदार, उदयपुरा (रायसेन)।

ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्रदान करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली। पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला। गुरुनानकदेव यूनिवर्सिटी अमृतसर।

सिरामिक इंजीनियरिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?
-सुरेश नीमा, बालाघाट।

सिरामिक इंजीनियरिंग कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी/ सेंट्रल ग्लास एंड सिरामिक रिसर्च इंस्टीट्टूट, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता/ कॉलेज ऑफ सिरामिक टेक्नॉलॉजी, कोलकाता, पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुलबर्गा।

कृपया मुझे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का पूरा पता बताइए।
-अर्चना दुबे, सागर

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का पता है- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्ली-01 वेबसाइट www.nsd.gov.in है।

मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से पत्राचार माध्यम से एमएड किया जा सकता है?
-भावना डी. सोनी, इंदौर।

भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल से पत्राचार माध्यम से एमएड किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें