नेटवर्क मार्केटिंग में क्या होता है MLM? क्या ये भारत में गैर कानूनी है?

what is mlm in hindi
आज के समय में आपने सोशल मीडिया पर कई बार नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुना होगा। साथ ही कई लोग नेटवर्किंग मार्केटिंग के मदद से आपको लाखों रुपए कमाने का वादे करते नज़र आएंगे। बिज़नस में नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसकी मदद से आप अपने बिज़नस को ग्रो कर सकते हैं। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग करने के कई तरीके होते हैं जिसमें से कुछ गैर कानूनी तरीके भी शामिल हैं। MLM यानी Multilevel marketing ऐसा ही एक मॉडल होता है जो बिज़नस में इस्तेमाल किया जाता है। चलिए जानते हैं कि क्या है MLM...
 
क्या होता है Multi Level Marketing (MLM) का मतलब?
मल्टी लेवल मार्केटिंग को referral marketing या network marketing भी कहा जाता है। यह एक बिज़नस मॉडल है जिसमें गैर-वेतनभोगी और hierarchical sales की टीम होती है जो कस्टमर को डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचती है। इस तरह की मार्केटिंग में टारगेट कस्टमर को डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचा जाता है। साथ ही इनकी टीम में हायरार्की होती है यानी सेल के हिसाब से आपको प्रमोशन मिलता है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों को जोड़ा जाता है जिससे वो अपनी टीम को बढ़ा सकें और ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकें। 
कैसे की जाती है Multi Level Marketing?
इस तरह की मार्केटिंग के लिए अधिकतर महिलाओं, यंग मदर या ऐसे लोगों को एप्रोच किया जाता है वैकल्पिक रोजगार की तलाश में हैं। इस तरह की मार्केटिंग में आपको अपना बिज़नस खोलने, नए अवसर देने और नई स्किल सीखने का वादा किया जाता है। साथ ही नए लोगों को जोड़ने के बाद उनसे उनके परिवार, फ्रेंड और परिचितों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहा जाता है। साथ ही कई नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों को जोड़ने के लिए उनसे एंट्री फीस भी ली जाती है। इस तरह की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग, सोशल मीडिया ग्रुप, ऑनलाइन इवेंट और सेमिनार जैसी एक्टिविटी करवाई जाती हैं। 
 
क्या भारत में MLM गैर कानूनी है?
नवीनतम नियमों और कानून के अनुसार जब तक कि यह भारत में पोंजी स्कीम या बिना लाइसेंस वाले पिरामिड स्कीम व्यवसाय के रूप में योग्य न हो तब तक यह कानूनी है। किसी नेटवर्क के माध्यम से पिरामिड योजना में शामिल होना तब तक वैध है जब तक आपसे ऐसा करने के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए नहीं कहा जाता है। यह पिरामिड योजना की तरह ही होता है लेकिन अगर यह इस योजना के अंदर आता है और इसके अनुसार काम नहीं करता है तो इस तरह की मार्केटिंग गैर कानूनी है।
ALSO READ: Unicorn company क्या होता है? यूनिकॉर्न स्टार्टअप के लिए ये 4 बातें हैं ज़रूरी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी