CPL 2020 : ग्लैन फिलिप्स और आसिफ अली की तूफानी पारी ने जमैका की नैया पार लगाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (00:10 IST)
त्रिनिदाद। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) टी20 के तीसरे मैच में बुधवार को जमैका तल्लावाहस (Jamaica Tallawahs) ने सेंट लूसिया ज़ॉक्स (St. Lucia Zouks) को 5 विकेट से हरा दिया। आसिफ अली के 27 गेंदों पर बनाए नाबाद 47 रनों (5 चौके 2 छक्के) के अलावा ग्लैन फिलिप्स के 44 रन ने जमैका की जीत को आसान बना डाला। कोरोना महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 15 छक्के लगाए गए।
 
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेले गए इस मैच में जमैका तल्लावाहस को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 18.5 में अर्जित कर लिया। इससे पहले सेंट लूसिया ज़ॉक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे।
 
जमैका ने 13 रन के भीतर 2 विकेट खो दिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स विकेट के एक छोर पर खूंटा गाड़कर बैठ गए। उन्होंने कप्तान रोवमन पावेल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। ये दोनों पारी के स्कोर को 76 तक ले गए, तभी पावेल (26) को कोर्नवाल ने अपना शिकार बना लिया। पावेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
जमैका ने 13 रन के भीतर 2 विकेट खो दिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स विकेट के एक छोर पर खूंटा गाड़कर बैठ गए। उन्होंने कप्तान रोवमन पावेल के साथ मिलकर स्कोर स्कोर को आगे बढ़ाया। ये दोनों पारी के स्कोर को 76 तक ले गए, तभी पावेल (26) को कोर्नवाल ने अपना शिकार बना लिया। पावेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
11वें ओवर में 29 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ने वाले ग्लैन फिलिप्स (44) जब आउट हुए, तब स्कोर 84 पर पहुंच चुका था। आंद्रे रसेल (16) के सस्ते में जब आउट होने के कारण पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आसिफ अली पर आ गई, जिन्होंने इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। 
आसिफ अली 27 गेदों पर 47 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौकों के अलावा 2 गगनभेदी छक्के भी उड़ाए। उनके साथ कार्लोस ब्रैथवेट भी 18 रन पर नाबाद रहे। जमैका ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। 
 
इससे पहले टॉस हारने के बाद  सेंट लूसिया ज़ॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार किया। रोस्टन चेज ने 42 गेंदों पर 52 (4 चौके, 2 छक्के) रन बनाए जबकि नजीबुल्लाह ने 25 और आंद्रे फ्लैचर ने 22 रनों का योगदान दिया। सेंट लूसिया के 4 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। यही कारण है कि सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख