नेहा : चमकदार सफलता के योग नहीं

फिल्म अभिनेत्री 27 अगस्त 1980 को कोच्ची में जन्मी नेहा धूपिया का जन्म कुंभ राशि लग्न में हुआ।

राशि स्वामी अष्टम भाव में मित्र बुध की राशि कन्या में है। अष्टम भाव में लग्नेश होने से नेहा को उच्चतम सफलता के मार्ग में बाधा रहती है।

कला के कारक शुक्र का मिथुन यानी बुध की राशि में होने से सेक्सी इमेजवाली फिल्में अधिक मिली। पंचम भाव यानी मनोरंजन का स्वामी स्वराशिस्थ सूर्य व एकादशेश का स्वामी गुरु युक्त होने से फिल्में मिलती रहेंगी।

सहयोगी कलाकार के रूप में नेहा सफल रह सकती है। बतौर हीरोईन के उत्तम सफलता के अवसर नहीं है। वैसे लग्नेश की दृष्टि कला के कारक शुक्र पर पड़ रही है वहीं राशि लग्न से अष्टमेश है जो कलाभाव को कमजोर करती है।


गुरु चन्द्र का गजकेसरी योग होने से नेहा धूपिया को राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। सूर्य चन्द्र का पूर्णिमा योग भी ठीक है।

पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। मंगल शुक्र की राशि तुला में है व चतुर्थ भाव में भी शुक्र की राशि वृषभ है। वृषभ पर मंगल की अष्टम दृष्टि होने से जनता के बीच सेक्सी छवि बनी रहेगी। सशक्त भूमिका से वंचित रहना पडे़गा।

वैसे भी मिथुन का शुक्र स्त्री के लिए ठीक नहीं होता। ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए उत्तम सफलता से दूर ही रहेगी

वेबदुनिया पर पढ़ें