21 जून, रविवार को पूरा विश्व योग दिवस मनाने जा रहा है, वहीं कुछ मुस्लिम संगठनों ने उत्तरप्रदेश में मुस्लिमों से अपील की वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन विरोधस्वरूप नमाज अदा करें। इस प्रकार उन्होंने योग दिवस को योग के नाम पर भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने का प्रयास करार दिया है।
मोदीजी के जन्म के समय शनि का गोचरीय भ्रमण लग्न से चल रहा है व लग्न में जन्म से ही मंगल विराजमान है। शनि के मंगल से गोचरीय भ्रमण व वाणी भाव के स्वामी गुरु के वक्री होकर चतुर्थ जनता भाव में होने से जनता कुछ नाराज भी हो सकती है। पंचम भाव में मीन का राहु भी अल्पसंख्यक समुदाय से नाराजी का सामना कराता है।
यूं तो नमाज भी पूरी तरह योग पर ही केंद्रित है। योग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, लेकिन योग को किसी पर थोपा नहीं जा सकता। जिसे करना है करें, नहीं तो न करें। स्वास्थ्य की चिंता खुद ही होनी चाहिए।