chhath puja samagri 2023: इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर 2023, दिन शुक्रवार से हो रही है। धार्मिक मान्यतानुसार यह व्रत विशेष रूप से पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है, जो कि 4 दिनों तक चलने वाला खास पर्व है। इस दिन महिलाएं तथा पुरुष निर्जल व्रत रखते हैं।
छठ व्रत पूजन में सामग्री का बहुत महत्व होता है, साथ ही इन दिनों छठी मैया को कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। इसमें फल-सब्जियां सहित बहुत सी सामग्री जरूरी होती है। यदि आप भी छठी मैया का पूजन करने जा रहे हैं तो आप सभी को छठ पूजा में प्रयोग की जाने वाली सामग्री का संपूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है, तभी छठ व्रत पूर्ण होता है।
सही तरीके से छठी मैया का पूजन करने तथा उनकी कृपा प्राप्ति के लिए आपके लिए यहां प्रस्तुत हैं छठ पूजा सामग्री की सूची। आइए यहां जानते हैं-
छठ पूजन सामग्री लिस्ट 2023:Chhath Puja Samgri list
प्रसाद के लिए बांस की 3 टोकरी
बांस या पीतल के 3 सूप
शुद्ध जल और दूध का लोटा
थाली
गिलास
नारियल
साड़ी-कुर्ता पजामा
गन्ना पत्तों के साथ
हल्दी अदरक हरा पौधा
सुथनी
शकरकंदी
डगरा
हल्दी और अदरक का पौधा
नाशपाती
नींबू बड़ा
केला, केले का पूरा गुच्छा
शहद की डिब्बी
पान सुपारी
कैराव
सिंदूर
कपूर
कुमकुम
अक्षत के लिए चावल
चन्दन
ठेकुआ, मालपुआ
खीर-पूड़ी
खजूर
सूजी का हलवा
चावल का बना लड्डू/लड्डुआ
सेब
सिंघाड़ा
मूली।
इस तरह छठ महापर्व पूजन की संपूर्ण सामग्री आप नोट कर लीजिए और इसे एकत्रित करके छठी मैया का पूजन करें ताकि आपकी पूजा अधूरी न रह जाए।