अजीत जोगी को नोटिस का 'करंट'

सोमवार, 18 नवंबर 2013 (17:35 IST)
FILE
रायपुर। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत जोगी को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर नोटिस जारी किया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील कुजूर ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जोगी को इस बारे मे नोटिस जारी कर आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। जोगी के खिलाफ कुछ चुनावी सभाओं में उनके द्वारा कथित रूप से ईवीएम में कांग्रेस के पंजा निशान के अलावा कोई और बटन दबाने पर करंट लगने का कथन किया गया था। इसके खिलाफ आयोग से शिकायत की गई थी।

इस बीच जोगी ने कहा कि आयोग की तरफ से उन्हें कोई नोटिस अभी तक नही मिला है। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव प्रचार मे दौरे पर रहने के कारण आयोग का नोटिस उनकी जानकारी में नहीं है। जोगी ने कहा है कि आयोग की नोटिस मिलते ही उसका जवाब जरूर देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें