गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली (Naxalite) को मार गिराया जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी और करीब के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को जिला बल, गरियाबंद जिले की विशेष इकाई 'ई-30' और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।