लवलीना की शिकायत के बाद एक्शन में खेल मंत्रालय, कोच के प्रमाणन का दिया आदेश

Webdunia
मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (12:24 IST)
नई दिल्ली: खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन की ‘मानसिक उत्पीड़न’ की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ को आदेश दिया है कि वह लवलीना की कोच के प्रमाणन का इंतज़ाम करे।

मंत्रालय के खेल विभाग ने ट्विटर पर लवलीना की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने भारतीय ओलंपिक महासंघ से अनुरोध किया है कि लवलीना बोरगोहेन की कोच के प्रमाणन के लिये तुरंत इंतज़ाम किया जाए।”

उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन ने शीर्ष आयोजन राष्ट्रमंडल खेलों से तीन दिन पहले ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उनकी कोच को खेल गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

लवलीना ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करके कहा, “आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत उत्पीड़न हो रहा है। हर बार मेरे कोच, जिन्होंने मुझे ओलंपिक में पदक लाने में मदद की, उन्हें हटाकर मेरी ट्रेनिंग में बाधा डाली जा रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कोच संध्या गुरुंग को खेल गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी, जबकि उनके दूसरे कोच को वापस भारत भेज दिया गया था।

खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के खेल विभाग ने लवलीना के ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख