प्रियंका गांधी ने मुक्केबाज लवलीना के प्रति जताया समर्थन, कहा- सरकार हरसंभव कदम उठाए

Webdunia
सोमवार, 25 जुलाई 2022 (22:43 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के प्रति समर्थन जताते हुए सोमवार को कहा कि वे देश के लिए मूल्यवान हैं और सरकार को उनके साथ उत्पीड़न रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए। लवलीना ने आज आरोप लगाया कि उनके कोच को अधिकारियों से 'लगातार उत्पीड़न' का सामना करना पड़ रहा जिससे राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारियों में बाधा आ रही है।
 
भारतीय मुक्केबाजी टीम रविवार रात आयरलैंड में अभ्यास शिविर के बाद यहां खेलगांव पहुंची, लेकिन लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग खेलगांव में प्रवेश नहीं कर सकीं, क्योंकि उनके पास एक्रीडिटेशन (मान्यता) नहीं था। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि लवलीना देश के लिए मूल्यवान हैं। उन्हें हर तरीके से प्रोत्साहन और समर्थन मिलना चाहिए। मैं आशा करती हूं कि सरकार उनकी शिकायत का संज्ञान लेगी और उत्पीड़न रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख