भिंडी बनाएँ कुरकुरी

ND
भिंडी तथा पालक का रंग बरकरार रखने के लिए सब्जी पकने के थोड़ी देर पहले उसमें चौथाई चम्मच सिरका डालें।

भिंडी का चिकनापन दूर करने के लिए काटने के बाद उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस छिड़कें। भिंडी चिकनाई रहित और कुरकुरी बनेगी।

अपने माइक्रोवेव को साफ करने के लिए उसमें बेकिंग पाउडर छिड़कें तथा कपड़े से पोंछ दें।

आइस ट्रे को फ्रीजर में चिपकने से बचाने के लिए उसके नीचे थोड़ा-सा ग्लिसरीन लगा दें।

इडलियों को ज्यादा नर्म बनाने के लिए दाल पीसते समय इसमें कुछ मैथीदाने मिलाएँ।

घर के गंदे स्विचबोर्ड को साफ करने के लिए एक नर्म कपड़े को थिनर में डालकर उससे बोर्ड को साफ करें। बोर्ड चमक उठेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें