* तुअर दाल, चने की दाल, मूंग मोगर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें। खड़ा धनिया, जीरा, हींग, मैथी दाना, कालीमिर्च, साबुत लालमिर्च, सौंठ सब लेकर भून लें। मिक्सी में पीस लें। स्वाद बदलने, सब्जियों के रसे को गाढ़ा करने व स्वाद बढ़ाने में आपको भरपूर मदद मिलेगी।
* सब्जी का स्वाद बदलने के लिए कुछेक सब्जियों में अचार का मसाला डाल दें। सब्जी अलग ही स्वाद देगी।
* इमली की चटनी के लिए गुड़ और इमली अलग-अलग भिगोएं, मसलकर थोड़ा-सा बेसन लगाएं फिर उबालें। यह जल्दी गाढ़ी होगी।
* मिक्सी में बनी मक्खन, मसाले और हींग की गंध को हटाने के लिए सूखी ब्रेड की स्लाइस डालकर चलाएं। मिक्सी पॉट गंध दूर हो जाएगी।
* बचे हुए चावल में दही, रवा, नमक तथा गर्म पानी डालकर पीस लें। अब इससे मजेदार इडली बन सकती है।