pressure cooker whistle leaking
प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से आप खाने को बहुत आसानी से बना सकते हैं। प्रेशर कुकर की मदद से कई डिश बनाई जाती हैं लेकिन अधिकतर भारतीय घरों में प्रेशर कुकर में दाल या चावल बनते हैं। दाल बनाना कुकर में काफी आसान है और साथ ही मुश्किल भी। कुकर की सिटी के कारण कई बार दाल कुकर से बाहर आने लगती है जिससे गैस स्टोव और प्लेटफार्म खराब हो जाता है। साथ ही आसपास की दीवारों पर भी छींटें भी पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप दाल पकाते वक्त प्रेशर कुकर की इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.....