मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को कहा, शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में 56 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को मौत हुई थी। इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 53 हो गई।
सीएमएचओ ने यह भी बताया कि 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदौर शहर में कोविड-19 को लेकर करीब 2000 दलों की मदद से सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण दल शहर की करीब 14 लाख आबादी तक पहुंच चुके हैं। शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण की रफ्तार बढ़ा दी गई है और यह काम एक हफ्ते में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।