ठाणे नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और सभी का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। निगमायुक्त आयुक्त सौरभ राव ने नागरिक स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों की जांच एवं इलाज के लिए सतर्क एवं तैयार रहने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने जानकारी दी कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे अपने-अपने घरों में ठीक हो रहे हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है और कोविड-19 की जांच के लिए निरक्षण किट भी उपलब्ध हैं। संभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए भी व्यवस्था की गई है।