बड़ी खबर, भारत में लगी 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन, 10 माह में रचा इतिहास

Webdunia
गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (10:03 IST)
नई दिल्ली। भारत ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाकर इतिहास रच दिया। भारत में पहला टीका 16 जनवरी में लगा था इस तरह मात्र 10 माह में भारत ने यह उपलब्धि हासिल की। सरकार ने आज का दिन टीका महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है।
 
सरकार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए शानदार तैयारी की थी। ट्रेन, प्लेन और जलयान में लाउडस्पीकर से 100 करोड़ वैक्सीन लगने की घोषणा की गई।
 
100 करोड़वीं वैक्सीन लगते ही पीएम मोदी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंचे। यहां स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवियां ने उनका स्वागत किया।
 
 
 
स्पाइसजेट जारी करेगी विशेष वर्दी : स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख