इंदौर में Corona के 110 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 696

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (10:55 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में 110 नए कोरोना मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 696 हो गए। यह खतरनाक वायरस अब तक 39 लोगों की जान ले चुका है।

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कल रात तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। आज सुबह दिल्ली से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 110 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह अब इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है।

डॉक्टर जड़िया के अनुसार पहले 13 मरीज गंभीर अवस्था में थे लेकिन अब सिर्फ 3 मरीज ही गंभीर अवस्था में हैं। अब तक 37 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

इस बीच बुधवार को राजेंद्र नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक क्वारैंटाइन सेंटर से 8 युवक भाग निकले। इनमें से 5 युवकों को कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं। रात में पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को किशनपुरा पुल से पकड़ लिया। शेष की तलाश जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी