भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 122 नए ओमिक्रॉन मरीज, 114 संक्रमणमुक्त

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (11:54 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए। इनमें से 114 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

ALSO READ: ओमिक्रॉन पर आई राहतदायी खबर, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में है कम खतरनाक
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में 'ओमिक्रॉन' स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए।

मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है। 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई।

ALSO READ: IHME की चेतावनी, अगले 2 महीने में ओमिक्रॉन के आ सकते हैं 3 अरब मामले
 
आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 57 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 775 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
 
Koo App
#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive #OmicronVariant

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी