इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले भले ही इंदौर में मंगलवार को 1 मौत हुई हो लेकिन नए मरीजों की तेज रफ्तार चिंता का सबब बनी हुई है। शहर में फिर 169 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9069 पर पहुंच गया। शहर में अब तक कोरोन से 337 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार 3842 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 62 हजार 560 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। मंगलवार को 75 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 6076 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 2656 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।